Tushar Mb

Send Message

रावण दहन

रावण को तो हर साल आग लगाई जाति है
लेकिन सीता पर बुरी नजर तो आज भी डाली जाती है.
विभीषण जैसो की बाते कहा मानी जाती है।
तुम्हे कुछ पता नही बोलके मंदोदरी की बाते आज भी टाली जाती है.
रावण के रूप में यहां बुराई जलाई जाती हे.
पर हकीकत में यहां किसी और को बुरा दिखाकर बुराइयां छुपाई जाति ही।.
370 Total read