SANJAY SAHARAN

(AUGUST 15 , 1997- INDIA)
Send Message

'तुजे जीना सीखा रही थी'

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

मैंने कल एक झलक जिंदगी को देखा,
वो मेरी राह में गुनगुना रही थी...

मैं ढूंढ़ रहा था उसे इधर उधर,
वो ऑंख मिचोली कर मुस्कुरा रही थी...

एक अरसे के बाद आया मुझे करार,
वो थपकी दे मुझे सुला रही थी...

हम दोनों क्यों ख़फा हैं एक दुसरे से,
मैं उसे और वो मुझे बता रही थी...

मैंने पुछा तूने मुझे इतना दर्द क्यों दिया?
उसने कहाँ मैं जिंदगी हू...

'तुजे जीना सीखा रही थी'

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
125 Total read