SANJAY SAHARAN

(AUGUST 15 , 1997- INDIA)
Send Message

क्यों भगवान ने हमें दोस्तो दी

परमेश्वर जानता था कि हर किसी को
इसकी आवश्यकता है साथी और उत्साह,
वह जानता था कि लोगों को किसी की ज़रूरत है,
जिनके विचार सदैव निकट रहते हैं।

वह जानता था कि उन्हें किसी दयालु व्यक्ति की आवश्यकता है
मदद के लिए हाथ बढ़ाने के लिए,
कोई ऐसा व्यक्ति जो ख़ुशी-ख़ुशी समय निकाल सके
देखभाल करने और समझने के लिए.

परमेश्वर जानता था कि हम सभी को किसी न किसी की आवश्यकता है
प्रत्येक ख़ुशी के दिन को साझा करने के लिए,
जब मुसीबतें हमारे सामने आती हैं.
कोई हमारे प्रति सच्चा हो,

चाहे पास हो या दूर
कोई है जिसका प्यार हम हमेशा करेंगे
हमारे दिलों में पकड़ो और संजोकर रखो।
इसीलिए भगवान ने हमें दोस्त दिए हैं।
111 Total read