क्या हो गया ऐसा
कि हम अलग हो गए
इतने अच्छे दोस्त थे हम
पर क्यों अलग हो गए
जब जब कक्षा मे आती थी
तुम्हारी राह देखा करती
और जब जब नही आते थे
तब उ्दास होके बैठती थी
जब दोस्ती पक्की हुई
तब दुश्मनो ने कच्ची कर दी
दूरिया बढती रही
और बात बंद हो गई
आज भी जब याद करती हूँ
वो हर एक पल था कैसा
बस एक ही सवाल आता है
क्या हो गया ऐसा?