অর্ঘ্যদীপ চক্রবর্তী

কৃষ্ণনগর, নদীয়া, পশ্চিমবঙ্গ, ভারতবর্ষ
Send Message

भक्ति गीत (तुम ही मेरे पिता हो)

तुम ही मेरे पिता हो
तुम ही मेरे देवता हो ।।
तुम ही मेरे चांदनी रात हो
सूरज की किरण भी हो ।।

तुम ही मेरे माता हो
तुम ही मेरे देवता हो ।।
तुम ही मेरे ब्रह्मा विष्णु हो
सारे जगत भी हो ।।

जय जय शिव भगवान
जय जय शम्भू भगवान ।।
जय जय कैलाशवासी हर हरि
जय जय चन्द्रमौलि ।।

--- Arghyadeep Chakraborty
103 Total read