Muskan Sharma

July 7,2001 - Kurukshetra
Send Message

तू इंतज़ार कर

तू इंतज़ार कर,
सही मौके का
इंतज़ार कर,
जीवन संघर्ष है
कभी ना ख़त्म होने वाला संघर्ष,
जब तक जीवन है ,
तब तक संघर्ष है।
तू भी ज़रूर पाएगा ,
जो तेरा होगा।
तू इंतज़ार कर
बस इंतज़ार कर ,
सही समय का,
सही मौके का ।
बस रुकना नहीं कभी
तेरा वक्त ज़रूर आएगा।
200 Total read