Muskan Sharma

July 7,2001 - Kurukshetra
Send Message

बस तू हिम्मत मत हार

बस तू हिम्मत मत हार
बस तू हिम्मत मत हार,
होंगे लोग इस दुनिया में जो तुझसे
बेहद खूबसूरत, होशियार और तेज़ होंगे
पर मत भूलना तू एक बात की
तेरा होसला और परिश्रम ही
तुझे मंज़िल की और ले जाएगा,
तुझे जिताएगा,
इस दुनिया का सामना करने का होसला दिलाएगा।
बस रख विश्वास अपने आप पर
बस रख विश्वास अपने आप पर,
और यूँ ही आगे बढ़ता जा,
बस तू हिम्मत मत हार
बस तू हिम्मत मत हार ,
तू एक दिन ,
ज़रूर कामयाब हो जाएगा।
208 Total read