Gulab Khandelwal

21 February 1924 - / Navalgarh / India

न तैयार था कोई जाने को गाँव (तीसरा सर्ग) - Poem by Gulab Khandelwal

न तैयार था कोई जाने को गाँव
बड़ी मुश्क़िलों से पटी एक नाव
मुसाफ़िर न थे साथ में और भी
महज़ बड़बड़ाता था माँझी कभी-
'नहीं आज-सा मैंने मौसम ख़राब
कभी ज़िंदगी भर में देखा ज़नाब
हुआ चाँदनी में अमावस का रंग
हवा तेज़, तूफ़ान आने का ढंग
छिपा बादलों की गुफाओं में ताज
उलट-सी रही जैसे जमना भी आज
सभी आफ़तें जान पर एक साथ
ठहर ही न पाते हैं डाँड़ों पे हाथ'
तभी जैसे बिजली की तलवार से
अँधेरा कटा एक ही वार से
कोई जलपरी स्याह लहरों पे लोट
हुई जैसे दमभर में आँखों की ओट
228 Total read