Akbar Allahabadi

16 November 1846 - 15 February 1921 / Allahabad, Uttar Pradesh / British India

दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ - Poem by Akbar Allahabadi

दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ
बाज़ार से गुज़रा हूँ, ख़रीददार नहीं हूँ

ज़िन्दा हूँ मगर ज़ीस्त की लज़्ज़त नहीं बाक़ी
हर चंद कि हूँ होश में, होशियार नहीं हूँ

इस ख़ाना-ए-हस्त से गुज़र जाऊँगा बेलौस5
साया हूँ फ़क़्त, नक़्श बेदीवार नहीं हूँ

अफ़सुर्दा हूँ इबारत से, दवा की नहीं हाजित
गम़ का मुझे ये जो'फ़ है, बीमार नहीं हूँ

वो गुल हूँ ख़िज़ा ने जिसे बरबाद किया है
उलझूँ किसी दामन से मैं वो ख़ार नहीं हूँ

यारब मुझे महफ़ूज़ रख उस बुत के सितम से
मैं उस की इनायत का तलबगार नहीं हूँ

अफ़सुर्दगी-ओ-जौफ़ की कुछ हद नहीं "अकबर"
क़ाफ़िर के मुक़ाबिल में भी दींदार नहीं हूँ
185 Total read