Abhishek Dev Goel

February 06, 1995-Sangrur (Punjab), India
Send Message

"Happiness is Your Present"

जी ले आज को
कल की परवाह न कर,
समेटले हर ख़ुशी
वजह की तलाश न कर,
कल जो आएगा तेरा इस आज को देख मुस्करायेगा
और जो बीत गया वो तेरी याद बन जायेगा,
लिखदे हर पल पे नाम अपना
हर ख़ुशी को बनाले अपना,
बड़ी हसीं है ये ज़िन्दगी
जी ले इसको मौत का इंतज़ार न कर,
बस युहीं चलता चल अपनी मंज़िलों तक
रास्तों की परवाह न कर !!!
239 Total read